

कमालगंज भीषण गर्मी के बावजूद कस्बा कमालगंज में मुस्लिम समाज ने पूरे जोश और अकीदत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। बारहवीं शरीफ के अवसर पर निकाले गए इस जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए और नबी-ए-पाक की शान में नात व कलाम पेश किए।
हर्षोल्लास से मनाया गया वरावफ़ात का त्यौहार
Farrukhabad: फर्रुखाबाद के कमालगंज भीषण गर्मी के बावजूद कस्बा कमालगंज में मुस्लिम समाज ने पूरे जोश और अकीदत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। बारहवीं शरीफ के अवसर पर निकाले गए इस जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए और नबी-ए-पाक की शान में नात व कलाम पेश किए।
रामलीला मैदान से कृषि उत्पादन मंडी तक गूंजते रहे नारे— “सरकार की आमद मरहबा”। तपती धूप भी अकीदतमंदों के हौसले को रोक न सकी।
कस्बे के साथ-साथ आसपास के गांवों—जरारी, सर्फाबाद, भडौसा, भीकानगला, गंगाइच, शेखपुर, गौसपुर, अमानाबाद, सरैया, राजेपुर, भोजपुर, ठपलपुर, नुसरतपुर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। नबी की यौमे पैदाइश पर हर कोई झूमता दिखाई दिया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थाना प्रभारी राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। उप जिलाधिकारी रजनीकांत पांडे व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा क्षेत्राधिकारी अमृतपुर , थाना अध्यक्ष कमालगंज राजीव कुमार तथा थाना अध्यक्ष जहानगंज राजेश राय ने भी सुरक्षा की कमान संभाली। जुलूस के दौरान गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक एक बार फिर देखने को मिली।