

उन्नाव जनपद में एक दिल दहलाने वाला हादसा घटा है, जिसमें एक कपल की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
करंट लगने से मौत (सोर्स- इंटरनेट)
उन्नाव: जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिरगज खेड़ा गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के बिजली बोर्ड की मरम्मत करते समय करंट लगने से एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 45 वर्षीय रामनरेश और उनकी 40 वर्षीय पत्नी कीर्ति के रूप में हुई है।
मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रामनरेश के घर का बिजली बोर्ड पिछले चार दिनों से खराब था। रविवार दोपहर जब वह खुद बोर्ड को ठीक करने लगे, तो अचानक वे करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान उनकी पत्नी कीर्ति भी वहीं मौजूद थीं और उन्होंने जैसे ही उन्हें बचाने की कोशिश की। वह भी बिजली की चपेट में आ गईं। दोनों वहीं अचेत होकर गिर पड़े।
बेटे ने देखा माता-पिता का हाल
बता दें कि घटना के वक्त दंपति का बेटा आदित्य खेत गया हुआ था। जब वह दोपहर में वापस लौटा तो उसने अपने माता-पिता को बेहोश अवस्था में पड़ा देखा। उसने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन उन्हें एंबुलेंस की सहायता से नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
गांव में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार रामनरेश और कीर्ति के तीन बेटे ललित (18), आदित्य (16) और प्रियांशु (13) हैं। अचानक माता-पिता की मौत से बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर का माहौल गमगीन हो गया है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजनों और पड़ोसियों की आंखें नम हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही अजगैन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा बिजली के करंट से हुआ प्रतीत होता है, लेकिन पूरी घटना की जांच की जा रही है।
करंट लगने का अन्य हादसा
ऐसी ही एक घटना संभल में भी कुछ समय पहले हुई थी, जिसमें एक मजदूर को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। यह हादसा संभल जिले के कैला देवी थाना क्षेत्र का है, जब वह विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर काम कर रहा था। परिजनों ने उपकेंद्र के खिलाफ हंगामा किया और पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।