नहर में कूदी किशोरी का शव 36 घंटे बाद बरामद, सिंदुरिया से 4 किमी दूर नारायणपुर के पास मिला शव

नहर में डूबी बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 June 2025, 1:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। नारायणी शाखा नहर में कूदकर जान देने वाली किशोरी का शव आखिरकार 36 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सिंदुरिया क्षेत्र की रहने वाली पूजा (17 वर्ष) के रूप में हुई है। उसका शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर नारायणपुर के पास नहर में बरामद हुआ।

ऐसे हुई घटना

यह घटना 3 जून की रात लगभग 9 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिंदुरिया चौराहे के पास स्थित नहर पुल से एक किशोरी को छलांग लगाते देखा गया। राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना सिंदुरिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया।

36 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन

गोताखोरों की मदद से शुरू किया गया तलाशी अभियान पहले दिन नाकाम रहा। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। तेज बहाव और गहराई के चलते तलाशी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोटरबोट और विशेष उपकरणों की सहायता से खोजबीन जारी रही। आखिरकार, घटना के 36 घंटे बाद बुधवार की सुबह पूजा का शव नारायणपुर के पास नहर से बरामद किया गया।

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की जांच की जा रही है। परिवारजन से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों को समझा जा सके।

सवालों के घेरे में मानसिक स्वास्थ्य

यह घटना एक बार फिर किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक दबाव जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े करती है। पूजा जैसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि युवाओं को समय पर सहयोग और संवेदनशील संवाद की जरूरत है।

Location : 

Published :