

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ जनपद (सोर्स- इंटरनेट)
मऊः उत्तर प्रदेश मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र से एक दिल हदलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक खेत में अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है। बता दें कि इस खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला शुक्रवार दोपहर दो बजे कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज स्थित अनुसूचित बस्ती का है, जहां एक खेत में मिले बुजुर्ग व्यक्ति के शव ने हड़कंप मचा दिया है। बुजुर्ग व्यक्ति का शव 60 साल बताई जा रही है। दोपहर के समय किसी अन्य व्यक्ति की नजर जब शव पर पड़ी तो उसने आसपास के लोगों को अवगत कराया और पुलिस को सूचना दी।
गांव में तीन दिनों से घूम रहा था बुजुर्ग व्यक्ति
जब पुलिस मामले की जांच करने लगी तो उस वृध्द व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस की छानबीन से पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति तीन दिनों से गांव में घूम रहा था और घूमते घूमते खाना मांगता था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हालांकि अभी तक पता नहीं चला है कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत कैसे हुई है। वहीं, मामले में एसओ कोपागंज विजय प्रकाश का बयान सामने आया है जहां, उन्होंने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिएख जिला अस्पताल भेज दिया है।
जिले में हत्या का अन्य मामला
मऊ जनपद में दो दिन पहले भी एक हत्या का मामला सामने आया था, जहां छह लोगों ने एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी। यह हत्या जमीन विवाद को लेकर हुआ है, जिसमें सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बता दें कि यह मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव का है। हत्या में नाबालिग का हाथ भी शामिल है।
यह मामला तब शुरू होता है जब बुजुर्ग दंपति सोचन और उनकी पत्नी चंद्रज्योति बालू रखना चाहते थे। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उन छह लोगों ने लाठी-डंडों से पीट डाला। इस हमले के बाद दंपति घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी हत्या हो गई। मृतकों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और सभी आरोपी को हिरासत में ले लिया।