

नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे मिले युवक का शव दो से तीन दिन पुराना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
हापुड़ में नेशनल हाईवे किनारे मिला युवक का शव
हापुड़: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लखनऊ दिल्ली-नेशनल हाईवे स्थित ब्रजघाट दिल्ली रोड पर सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव सोमवार की सुबह मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
दो से तीन दिन पुराना है शव
नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे मिले युवक का शव दो से तीन दिन पुराना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। जिससे आशंका है कि युवक की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। जिससे पुलिस युवक की पहचान नहीं कर सके।
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
युवक की पहचान करने के लिए पुलिस ने आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक की पहचान कर आरोपियों के बारे में सुराग जुटाया जा सके।
पोस्टमार्टम में होगा खुलासा
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
क्या कहते है सीओ
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए है। जल्द ही युवक की पहचान की जाएगी और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।