यूपी की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, 127 SDM के तबादले, पूरी लिस्ट देखें यहां

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रदेश सरकार ने 100 से अधिक एसडीएम का तबादला कर दिया गया है। तबादले की पूरी सूची देखने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 June 2025, 9:24 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि यह फेरबदल प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात को किया है, जिसमें सरकार ने 127 उप जिलाधिकारियों (SDM) का तबादला कर दर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक तबादले की सूची में ज्यादातर उन उप जिलाधिकारी के नाम शामिल हैं, जिन्हें एक स्थान पर तैनाती के तीन साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि यह लिस्ट लंबे समय से वेटिंग लिस्ट में पड़ी हुई थी, जो अब जाकर जारी हुई है।

सहारनपुर की एसडीएम को विशेष कार्यधिकारी बनाया गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है। वहीं सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का बदायूं ट्रांसफर कर दिया गया है।

यही नहीं मथुरा की उप जिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन और प्रबंधन अकादमी बनाया गया है। बता दें कि लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया गया है। एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम बनाया गया है।

एसडीएम की तबादला सूची

 

Location : 

Published :