हिंदी
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सभी उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) और अधिशासी अधिकारियों (ईओ) के साथ बैठक कर सर्दियों में जनसुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजामों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सर्दी से बचाव को लेकर
Maharajganj: महराजगंज जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने जनहित में व्यापक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सभी उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सर्दियों के दृष्टिगत आवश्यक इंतजामों को सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
बैठक में कहा गया कि शीतलहर के दौरान आमजन, विशेषकर बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।
महराजगंज में THR वितरण में बड़ी लापरवाही: FRS से सिर्फ 25% वितरण पर भड़के अधिकारी, CDPO का वेतन रोका
निर्देशों के तहत सभी एसडीएम और ईओ को अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्व निर्धारित स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलवाने को कहा गया है। साथ ही अस्पतालों, रैन बसेरों एवं गो-आश्रय स्थलों में अलाव, कंबल, पॉलिथीन शीट, गर्म पानी सहित ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति खुले में ठंड में सोने को मजबूर न हो, इसके लिए रैन बसेरों की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।
महराजगंज की जिलास्तरीय बैठक में गूंजा व्यापारियों के हितों का मुद्दा, प्रांतीय अध्यक्ष ने भरी हुंकार
इसके अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि इन सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण वे स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन की इस सक्रियता से सर्दी के मौसम में आमजन को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।