सोनभद्र में बदमाशों का आतंक: बैंककर्मी को गोली मार कर फरार, पुलिस चौकी के पास खुलेआम हुई फायरिंग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक को निशाना बनाया और खुलेआम फायरिंग कर दी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 4 July 2025, 9:58 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिन्दुआरी पुलिस चौकी के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब अपाचे बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना उस समय की है जब युवक अपनी बाइक से राबर्ट्सगंज से अपने गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने युवक से तू-तू, मैं-मैं के बाद गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। यह घटना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। घायल युवक की पहचान अनितेश पुत्र शिव गोविन्द निवासी गौरी निप्स गांव के रूप में हुई है, जो इंडियन बैंक मधुपुर शाखा में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।

पुलिस अधीक्षक ने दी पूरी जानकारी

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शाम करीब 8:30 बजे घटना की सूचना मिली। अनितेश बाइक से राबर्ट्सगंज से अपने गांव जा रहे थे, तभी हिन्दुआरी पुलिस चौकी से पहले पुल के पास अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर गोली चला दी। हमलावर युवक की बाइक की चाबी भी ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी ली।

Bank Employee Attacked in Sonbhadra

घटना की जानकारी देते अशोक कुमार मीणा, एसपी सोनभद्र

एसपी ने बताया कि घायल के सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगी है और उसका इलाज जारी है। साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए एसओजी और थाने की दो टीमों को लगाया गया है, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

परिजनों का बयान

घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। खून से लथपथ बेटे को देख परिजन रो पड़े, जिससे माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि अनितेश रोज की तरह ड्यूटी के बाद साहब को छोड़कर घर लौट रहा था। बीच रास्ते में क्या हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। किसी पूर्व विवाद की बात को परिजनों ने सिरे से खारिज किया।

फिलहाल पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और जांच तेज़ कर दी गई है।

Location : 

Published :