बाराबंकी में सड़क किनारे मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

जिले में सड़क किनारे 35 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर भानु यादव का शव मिला। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर कारण तय करेगी। भानु हाल ही में जेल से बाहर आया था और 3 बार हत्या के मामलों में जेल जा चुका था।

Barabanki: शनिवार की सुबह देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मामापुर के पास एक युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। मृतक की पहचान भानु यादव (35) पुत्र रामनरेश यादव निवासी मामापुर के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार और कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने जताई आशंका

कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। हालांकि, भानु यादव के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वे मानते हैं कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या हो सकती है।

Accident in UP: बाराबंकी में बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को कुचला- एक की मौत, एक गंभीर घायल

मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड

भानु यादव एक हिस्ट्रीशीटर था और तीन बार हत्या के मामलों में जेल जा चुका था। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था और घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने कहा कि शव मिलने की परिस्थितियों को देखते हुए हत्या और हादसे दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय होगा कि मृतक की मौत प्राकृतिक, हादसे या हत्या के कारण हुई।

बाराबंकी: ड्रोन उड़ने की फर्जी अफवाह फैलाने पर 10 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

मामापुर और आस-पास के ग्रामीण इस घटना से चिंतित हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड देखकर किसी ने बदला लिया हो सकता है। दूसरी ओर कुछ लोग मानते हैं कि यह सड़क दुर्घटना भी हो सकती है, लेकिन निष्कर्ष पोस्टमार्टम के बाद ही निकलेगा।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 25 October 2025, 5:59 PM IST