हिंदी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शिक्षक की हत्या के बाद इलाके में तनातनी का माहौल है। मामले को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल इलाके में तैनात है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और आने जाने वाली की गहन तलाशी कर रही है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात
Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शिक्षक की हत्या के बाद इलाके में तनातनी का माहौल है। मामले को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल इलाके में तैनात है। AMU बाबे सैयद गेट पर सुरक्षाकर्मी आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस की कई टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। इलाके और कैंपस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
गौरतबल है कि सिविल लाइन थाना इलाके के AMU केंपस में बुधवार रात टीचर दानिश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रोज की तरह टीचर खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। रात करीब साढ़े 9 बजे टीचर अपने दो अन्य साथियों के साथ मौलाना आजाद लाइब्रेरी की कैंटीन पहुंचे। तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
अलीगढ़ का अजब किस्सा, ग्रामीणों ने युवक को बांधा चारपाई से; गांव में मचा हड़कंप
गोली चलने से कैंटीन में मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाशों ने टीचर को मार दी। गोली सीधे सिर में जा लगी। शिक्षक दानिश राव की हत्या के बाद AMU केंपस में चौकसी बढ़ाई गई।
AMU के गेट के बाहर तलाशी करती पुलिस
मृतक शिक्षक का नाम राव दानिश था। वे पहले एएमयू के छात्र रह चुके थे और वर्तमान में एबीके यूनियन स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाते थे। उनके पिता प्रोफेसर हिलाल और माता दोनों एएमयू से रिटायर्ड हैं।
गौमांस के शक में बवाल: अलीगढ़ में युवक से मारपीट, बाइक तोड़ी, पुलिस ने बचाया
बता दें कि AMU केंपस में अब तक कई हत्या की वारदात हो चुकी हैं। पुलिस मामले को नए एंगल से देख रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
एमयू गेट के बाहर तैनात पुलिस बल
अलीगढ़ के एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। टीमें जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। छात्रों ने बताया कि वो काफी शांत शिक्षक थे। दानिश अली हर रोज की तरह बुधवार की रात को भी खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे. हमलावरों ने उन्हें रोककर कहा कि तुम मुझे नहीं पहचानते थे लेकिन अब पहचान जाओगे। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।