इस खबर को पढ़ने के बाद टीचरों से उठ जाएगा आपका विश्वास, देखिए कैसे बर्बाद की बच्ची की जिंदगी

जिले में एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा के रेप ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिससे आप भी हैरान हो जाओगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 June 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

हापुड़: जिले में एक नया हैवानियत का मामला सामने आया है, जहां एक टीचर ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में स्थित मदरसे का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी गांव के एक मदरसे में कुरान शरीफ पढ़ने के लिए जाती है। वहां पर मौजूद थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा निवासी हाफिज वसीम शिक्षक है। मदरसे में बने कमरे में ही रहता है। दो महीने पहले उनकी बेटी को ऊपर कमरे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। उस वीडियो के आधार पर दो महीने से लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है।

वीडियो वायरल करने की धमकी देता था टीचर

पीड़ित पिता ने बताया शिक्षक हाफिज वसीम उनकी बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।

ग्रामीणों को भेजी वीडियो

आरोपी शिक्षक हाफिज वसीम ने उनकी बेटी की 12 अप्रैल और 10 मई को अश्लील वीडियो बनाई। उसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया। परिवार को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने टीचर को कॉल किया, लेकिन आरोपी ने उल्टा ही परिजनों को धमकी देना शुरू कर दिया।

क्या कहते है सीओ?

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक हाफिज वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Location : 

Published :