हिंदी
रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हो गया। युवक ने माला पहनाने के बहाने पास आकर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और मामले की जांच जारी है।
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला
Raebareli: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है। रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर अचानक हमला हो गया। मौर्य जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उन्हें माला पहनाने के बहाने पास आने की कोशिश की और फिर अचानक ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए।
हमले के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में मौजूद मौर्य समर्थकों और आयोजकों ने हमलावर युवक को काबू में लेकर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी तत्काल स्थिति को संभाला और स्वामी प्रसाद मौर्य को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय सूत्रों और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला करने वाला युवक हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमला करने वालों की मंशा साफ नहीं हो सकी है, लेकिन यह हमला पूर्व नियोजित नजर आ रहा है।
हमले के बाद समर्थकों ने जमकर मचाया बवाल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने पहले सम्मान देने का नाटक किया और फिर अचानक मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हमले के बाद मौके पर मौजूद अन्य संदिग्ध युवकों को भी पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से एक हमलावर को बचाकर हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की दोबारा घटना न हो।
घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा- मुझ पर हुआ यह हमला लोकतंत्र पर हमला है। विरोध करना सभी का अधिकार है, लेकिन हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की और प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।