

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को अपनी स्वाभिमान रथ यात्रा के चौथे चरण में श्रावस्ती पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे श्रावस्ती
श्रावस्ती: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को अपनी स्वाभिमान रथ यात्रा के चौथे चरण में श्रावस्ती पहुंचे। कटरा स्थित यूपीटी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह यात्रा सामाजिक परिवर्तन और जनजागरण का प्रतीक है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह स्वाभिमान यात्रा 15 मार्च 2025 को सामाजिक आंदोलन के पुरोधा मान्यवर काशीराम की जयंती के अवसर पर शुरू की गई थी। प्रदेशव्यापी इस संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा का उद्देश्य समाज के दबे-कुचले वर्गों को उनका अधिकार दिलाना और संविधान की रक्षा के लिए जनमानस को जागरूक करना है। यात्रा का समापन 23 मई 2025 को बहराइच में किया जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर जनविरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक अन्याय चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि अपनी जनता पार्टी ही गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की सच्ची हितैषी है।यात्रा के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे और स्वामी प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जनविरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक अन्याय बढ़ रहा है। मौर्य ने दावा किया कि अपनी जनता पार्टी ही गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की सच्ची हितैषी है।
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी और स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे। यात्रा का समापन 23 मई 2025 को बहराइच में होगा।
यह स्वाभिमान यात्रा 15 मार्च 2025 को मान्यवर काशीराम की जयंती पर शुरू की गई। यह प्रदेशव्यापी संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा है। इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाना है। साथ ही संविधान की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना है।