

हरदोई में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पीएचसी परिसर के बाहर एक संदिग्ध भ्रूण मिला। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हरदोई के पीएचसी परिसर में मिला संदिग्ध भ्रूण
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया। बता दें कि पाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में स्थित कर्मचारियों के आवास के पास एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी।
महिला ने भ्रूण को फेंका कूड़ेदान में
हालांकि घटना के बाद पाली स्वास्थ्य केंद्र पर मानवता की सारी हदें तब पार हो गई जब पाली पीएचसी में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने वहां मिले भ्रूण को वहां से हटाकर कूड़े की बाल्टी में डाल दिया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश भी देखा गया है।
भारी चिकित्स अधिकारी का बयान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी चिकित्स अधिकारी ने भ्रूण कहां से आया इस मामले पर कोई जानकारी न होने की बात कही उन्होंने आशंका जाहिर की है कि कहीं कोई जानवर इसे उठाकर लाया होगा और यहां डाल दिया होगा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हालांकि उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस को जानकारी दे दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भ्रूण किसका है और वह यहां कैसे पहुंचा है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इससे सुलझा लेगी।
बलिया अन्य हादसा
हरदोई जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई ही जहां आपसी विवाद में चचेरे भाई और भतीजों ने मिलकर एक युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि विवाद शराब के नशे में शुरू हुआ था जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। मृतक की पहचान 37 वर्षीय बड़े पुत्र गोकुल के रूप में हुई है, परिजनों के अनुसार, शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी जिसके बाद विवाद बढ़ने पर आरोपी चचेरा भाई भैयालाल तथा भतीजों – मान सिंह और अरविंद – लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई कर दी।