Sultanpur: दर्दनाक हादसे में मौत..मचा हड़कंप, बुलानी पड़ी JCB

सुल्तानपुर से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ  तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू भी हुई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 May 2025, 8:18 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर:  उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ  तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू भी हुई।  ऐसे में यहां  तेज हवा के चलते  मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही बोलेरो पर एक पेड़ गिर पड़ा।  दरअसल, पेड़ चलती गाड़ी पर  गिरा। इससे मौके पर ही  दो की मौत हो  गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। वहीं पेड़ गिरने से  गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से  क्षतिग्रस्त हो गई।

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार लगभग रात 12 बजे मौसम में अचानक बदलाव होने से  तेज हवाएं चली साथ ही बारिश भी हुई। इस दौरान एक बड़ा हादसा  तब हो गया जब हवा चल रही थी।  ऐसे में मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही बोलेरो के ऊपर पेड़ गिर गया। इससे दो लोगों की मौत हो गई।  इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।  वहीं पेड़ गिरने से  गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से  क्षतिग्रस्त हो हो गई।

जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया

जानकारी के मुताबिक,  इस हादसे में  मौके पर चालक जितेंद्र वर्मा (42) निवासी रामपुर (भोजापुर) थाना मोतिगरपुर और कोतवाली कोतवाली जयसिंहपुर के बरौंसा निवासी ओम प्रकाश वर्मा (45) की मौत हो गई। वहीं घटना में  पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया। वहीं थानाध्यक्ष प्रभारी के मुताबिक, दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सड़क किनारे से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटा दिया गया। साथ परिजनों को सूचना दी गई।
दूसरी घटना
अमेठी के कमरौली के सिंधुरवा गांव में  भी दर्दनाक हादसा हुआ है। मोहनगंज क्षेत्र के पाकरगांव के पास रात में हुए सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक,  बुधवार को एक साथ तीन शव निकाले गए तो गांव चीख-पुकार से गूंज उठा।सोमवार रात पाकरगांव के पास एक बारात में नाच रहे लोगों को बचाने के प्रयास में एक बोलेरो विपरीत दिशा में खड़ी दूसरी बोलेरो से टकरा गई।
टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में पलट गए।हादसे में भवानी प्रसाद गुप्ता (52) और रामसजीवन लोधी (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल जगजीवन उर्फ ​​गुल्ली (22) की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा इसी गांव के राज गुप्ता, अरमान शान और कन्हैया लाल का इलाज चल रहा है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं रिश्तेदार और ग्रामीण मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं

Location : 

Published :