

सुल्तानपुर से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू भी हुई।
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू भी हुई। ऐसे में यहां तेज हवा के चलते मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही बोलेरो पर एक पेड़ गिर पड़ा। दरअसल, पेड़ चलती गाड़ी पर गिरा। इससे मौके पर ही दो की मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। वहीं पेड़ गिरने से गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बुधवार लगभग रात 12 बजे मौसम में अचानक बदलाव होने से तेज हवाएं चली साथ ही बारिश भी हुई। इस दौरान एक बड़ा हादसा तब हो गया जब हवा चल रही थी। ऐसे में मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही बोलेरो के ऊपर पेड़ गिर गया। इससे दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहीं पेड़ गिरने से गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो हो गई।
जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया