Suicide in Gorakhpur: दरवाजा नहीं खुला… खिड़की से झांका तो जो दिखा, उसने सबकी रूह कंपा दी

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर भट्ट गांव में मंगलवार रात एक रहस्यमयी और दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 June 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: सिकरीगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर भट्ट गांव में मंगलवार रात एक रहस्यमयी और दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। 30 वर्षीय अंगद शर्मा, जो कुछ ही घंटे पहले अहमदाबाद से गांव लौटा था, ने उसी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब घटना की जानकारी परिवार और ग्रामीणों को हुई, तो इलाके में हड़कंप मच गया।

कब और कहाँ?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   घटना मंगलवार रात की है, जबकि अंगद का शव बुधवार सुबह उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना अंतर्गत नरायनपुर भट्ट गांव की है।

क्यों और कैसे हुआ हादसा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अंगद अहमदाबाद में मजदूरी करता था और मंगलवार सुबह ही गांव लौटा था। घर पर उसकी पत्नी काजल और दो छोटी बेटियां हैं। दिन में वह सामान्य रहा, जान-पहचान के लोगों से मिला, और रात को भोजन के बाद सोने चला गया। देर रात उसने अपने कमरे में छत की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।

सुबह जब घरवालों ने दरवाज़ा नहीं खुला पाया, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए — अंगद का शव फंदे से झूल रहा था। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि, "शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।"

क्या थी आत्महत्या की वजह?

परिजनों ने किसी घरेलू कलह या तनाव से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि अंगद बिल्कुल सामान्य था और आत्महत्या जैसा कदम उठाने का कोई संकेत नहीं मिला। इस वजह से घटना को लेकर गांव में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

अब क्या आगे?

फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अंगद के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, पिछले दिनों की गतिविधियों और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। वहीं, परिवार इस समय गहरे सदमे में है और किसी भी प्रकार का बयान देने की स्थिति में नहीं है। एक खुशहाल दिखने वाला युवक अचानक ऐसा कदम क्यों उठाता है? क्या वजहें थीं, जो किसी को नजर नहीं आईं? ये सवाल फिलहाल अनुत्तरित हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।

Location : 

Published :