

किसानों ने गिन्नौर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ कू रिपोर्ट
उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र ( सोर्स - इंटरनेट )
संभल: भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को गिन्नौर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा को सौंपा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विभाग बिना मीटर रीडिंग के मनमाने तरीके से बिल भेज रहा है, जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। किसानों ने मांग की कि रीडिंग के बिना बिल जारी करने की व्यवस्था को तुरंत रोका जाए।
इसके साथ ही किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी चिंता जाहिर की। उनका कहना था कि छुट्टा पशु खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने मांग की कि इन पशुओं को जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजा जाए और उनके रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की जाए।
खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर भी किसानों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बाजार में नकली और महंगी खाद-बीज खुलेआम बिक रही है। वहीं सरकारी बिक्री केंद्रों पर समय से आपूर्ति नहीं हो रही, जिससे उन्हें खेती के जरूरी संसाधन समय पर नहीं मिल पा रहे हैं।
किसानों ने अंश निर्धारण की प्रक्रिया में पारदर्शिता की भी मांग की। उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की लापरवाही के चलते योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है।
भारतीय किसान संघ के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपने हक के लिए एकजुटता दिखाई और अपने समस्याओं के सामधान की जल्द से जल्द मांग की। किसानों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहिए डाइनामाइट न्यूज़ के साथ।