डाइनामाइट खबर का जोरदार असर: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में मामूली विवाद बना मारपीट का कारण, दो युवक गिरफ्तार

गोरखपुर में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, जहां खबर पर हरकत में आई पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 June 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के अंतर्गत मशहूर रामगढ़ताल स्थित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में शनिवार रात अचानक अफरा-तफरी मच गई, जहां एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि खाना गिर जाने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद में दो युवकों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना से रेस्टोरेंट में मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया और चारों तरफ भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही डाइनामाइट न्यूज़ के माध्यम से सामने आई, गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई। रामगढ़ताल थाने की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान भोलू मिश्रा उर्फ धनंजय मिश्रा पुत्र हरिओम मिश्रा, निवासी बिलन्दपुर, थाना कैंट और शिवम सोनकर पुत्र इन्दर सोनकर, निवासी तुर्कमानपुर, थाना राजघाट के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जानकारी मिली है कि पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार के साथ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में भोजन कर रहा था। इस दौरान, गलती से खाना गिर जाने पर आरोपियों ने पहले उसे अपशब्द कहे, फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी।

ये भी पढ़ें- फ्लोट क्रूज़ पर अराजकता: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, प्रशासन और बाउंसर बने रहे मूकदर्शक, वीडियो वायरल

पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज

वहीं घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम सिंह, हरिओम सिंह और कांस्टेबल नकीब अली की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा संख्या 398/25 अंतर्गत धारा 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रेस्टोरेंट की सुरक्षा पर उठे सवाल

दरअसल, रामगढ़ताल जैसे व्यस्त पर्यटन स्थल पर हुई इस घटना ने रेस्टोरेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं, लेकिन पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है। फिलहाल पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है और रेस्टोरेंट प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि घटना के वक्त सुरक्षा व्यवस्था क्यों नाकाम साबित हुई?

इस घटना ने यह संदेश जरूर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को अब गोरखपुर में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 

Published :