फ्लोट क्रूज़ पर अराजकता: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, प्रशासन और बाउंसर बने रहे मूकदर्शक, वीडियो वायरल

रामगढ़ताल के फ्लोट क्रूज़ का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ दबंग युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 June 2025, 8:25 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल रामगढ़ताल स्थित ‘FLOAT CRUZE’ पर शनिवार व रविवार की रात अफरा-तफरी मच गई । जहां दर्जनों मनबढ़ युवकों ने एक युवक को बीच क्रूज़ पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यह शर्मनाक घटना लगभग आधे घंटे तक चलती रही, लेकिन न तो मौके पर कोई पुलिसकर्मी पहुंचा और न ही तैनात बाउंसरों ने हस्तक्षेप करने की जहमत उठाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस विवाद की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गई। 'FLOAT CRUZE' पर मौजूद दर्जनों अन्य लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। वहीं आरोपी युवक पूरे क्रूज़ पर उत्पात मचाते रहे, पीड़ित को घसीट-घसीट कर पीटते रहे और बाउंसर व सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।

क्रूज़ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का अभाव

सूत्रों का कहना है कि FLOAT CRUZE पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। मौके पर न कोई पुलिस सहायता उपलब्ध थी, न मेडिकल टीम और न ही कोई नियंत्रण कक्ष सक्रिय नजर आया।

वहीं पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। FLOAT CRUZE प्रबंधन ने घटना से पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

पर्यटकों में भारी आक्रोश

स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब शहर के बीचोंबीच स्थित पर्यटन स्थल पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो प्रशासन की कानून व्यवस्था पर क्या भरोसा किया जाए?

पुलिस प्रशासन की चुप्पी और FLOAT CRUZE प्रबंधन की लापरवाही ने इस मनोरंजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है। उक्त घटना का वीडियो  जोरो से वायरल हो रहा है, ,वीडियो में प्रत्यक्ष देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति को दबंग बेरहमी से पीटते जा रहा हैं।

उक्त मामले पर रामगढ़ ताल थनाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि अभी मामला संज्ञान में नहीं है, कोई तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Location : 

Published :