धानी बाजार में साफ-सफाई को लेकर सख्ती, अतिक्रमण हटाकर की गई नालियों की सफाई

गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायतें जब सजग होती हैं तो उसका सकारात्मक असर सीधे तौर पर ग्रामीणों की दिनचर्या और स्वास्थ्य पर पड़ता है। धानी बाजार में मंगलवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 July 2025, 1:31 PM IST
google-preferred

Maharajganj: गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायतें जब सजग होती हैं तो उसका सकारात्मक असर सीधे तौर पर ग्रामीणों की दिनचर्या और स्वास्थ्य पर पड़ता है। धानी बाजार में मंगलवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब ग्राम प्रधान की अगुवाई में नालियों पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई।

धानी बाजार की मुख्य गलियों और रिहायशी इलाकों में लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा नालियों पर अवैध चबूत्रे बनवा दिए गए थे, जो न केवल नालियों के बहाव में रुकावट बन रहे थे, बल्कि सफाईकर्मियों के लिए भी एक बड़ी परेशानी का कारण थे। इसके चलते नालियों में कचरा जम जाता था और पूरे इलाके में दुर्गंध, कीचड़ और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम प्रधान संजय सहानी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और पंचायत टीम व ग्रामीणों के सहयोग से इन चबूतरों पर फावड़ा चलवाकर अवैध निर्माण को हटवाया। कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रधान के इस प्रयास की सराहना की और राहत की सांस ली।

ग्राम प्रधान ने मौके पर कहा "स्वच्छ और स्वस्थ गांव के लिए जरूरी है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो। यह कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि जनहित में की गई है। भविष्य में भी यदि किसी ने सरकारी भूमि या नालियों पर कब्जा किया तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

अभियान के दौरान ग्राम पंचायत कर्मियों ने सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए अवरोधक स्थानों की पहचान भी की। ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण हटने से अब जलनिकासी में सुधार आएगा और गंदगी से राहत मिलेगी।

इस कार्यवाही के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि धानी बाजार में नियमित सफाई कार्य और जलनिकासी व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। यह पहल एक उदाहरण बन सकती है अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी,जहां अब भी सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से स्वच्छता प्रभावित हो रही है।

Location : 

Published :