बाराबंकी में नशे के खिलाफ सख्ती, डीएम-एसपी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नशे के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके चलते ही अहम बैठक आयोजित की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अहम कदम उठाया गया है। जहां इसी कड़ी में मादक पदार्थों की रोकथाम और अवैध तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से की।

संबंधित विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कस्टम विभाग, आबकारी विभाग, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जो न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा, शांति एवं विकास को भी प्रभावित करती है।

जिले में 'जीरो टॉलरेंस' नीति लागू

उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए नियमित छापेमारी एवं निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए।

सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की रणनीति सुझाई।

गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण की उम्मीद

अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से काम करने और जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह बैठक नशे के खिलाफ बाराबंकी प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आने वाले दिनों में जिले में इससे संबंधित गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण की उम्मीद है।

Location : 

Published :