UP MLC Election: एमएलसी चुनाव को लेकर सपा का बड़ा संदेश; महराजगंज पहुंचे लाल बिहारी यादव

समाजवादी पार्टी ने आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तेज कर दी है। महाराजगंज में पहुंचे विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षक विरोधी है और आने वाले चुनाव में शिक्षक इसका जवाब देंगे। जानिए पूरी खबर

महराजगंज: समाजवादी पार्टी ने शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर कमर कस ली है। शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय महराजगंज में विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव का आगमन हुआ। उनके साथ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्याशी कमलेश यादव भी मौजूद रहीं।

सभा को संबोधित करते हुए लाल बिहारी यादव ने कहा कि शिक्षक एमएलसी की मतदाता सूची में अधिक से अधिक समाजवादी पार्टी समर्थित शिक्षकों का नाम जोड़ा जाए। विद्यालय प्रबंधकों से संपर्क कर वोटर बढ़ाने का जिम्मा हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी निभाए। इसके लिए ब्लॉक और बूथवार प्रभारी भी नामित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार लगातार शिक्षकों के अधिकारों का हनन कर रही है। लेकिन अब शिक्षक आने वाले एमएलसी चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2026 का चुनाव सेमीफाइनल है और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिक्षकों की हर समस्या का समाधान करेंगे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस चुनाव को जीतने के लिए जी-जान से जुट जाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शिक्षकों के साथ है और उनकी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी।

कार्यक्रम में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्याशी कमलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला यादव, जिला महासचिव शमसुद्दीन अली सिद्दीकी, प्रणय गौतम, क्रिसभान सिंह, सुमन ओझा, बाबू शाही, राजेश निषाद, राजकुमार निषाद, मख्खु प्रसाद, अर्जुन यादव, विजय यादव, भोला यादव, आशिक अली, सतीश यादव, समसुल हुदा खान, विजय तिवारी, शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष शेषनाथ, समीम खान, गोविंद यादव, जयप्रकाश यादव, नौशाद आलम, शत्रुघ्न कनौजिया, अरविंद यादव, शीला गौतम, इंदु गौतम, सुमन यादव, अमरनाथ यादव, बोनी शेख, हीरा लाल जख्मी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और विद्यालय प्रबंधक मौजूद रहे।

 

Location :