गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर: सरयू कैनाल में जा गिरा ट्रक, जानें फिर क्या हुआ?

गोलाबाजार क्षेत्र में नशे में धुत ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से आतंक मचाया। बेकाबू ट्रक सरयू कैनाल की नहर में जा गिरा। चालक फरार है, पुलिस जांच में जुटी है।

Gorakhpur: तेज रफ्तार, नशा और लापरवाही… अगर ये तीनों एक साथ सड़क पर उतर जाएं तो अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है, इसका नमूना गुरुवार को गोलाबाजार क्षेत्र में देखने को मिला। नशे में धुत बताए जा रहे एक ट्रक चालक ने ऐसा आतंक मचाया कि सड़क पर चल रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि यह खौफनाक मंजर किसी की मौत में तब्दील नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा तय था।

तेज रफ्तार से मचा अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक गोला-उदईपुर मार्ग से ही तेज और असंतुलित गति में वाहन चला रहा था। कई जगह वह अन्य वाहनों से टकराते-टकराते बचा। चालक की हालत देखकर लोगों को साफ लग रहा था कि वह नशे के असर में है। उसकी लापरवाह ड्राइविंग से सड़क पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। राहगीर, दुकानदार और बाइक सवार खुद को बचाने के लिए सड़क छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।

रामजानकी मार्ग पर हुआ हादसा

भर्रोह चौराहे से आगे भर्रोह और मदारिया गांव के बीच रामजानकी मार्ग पर ट्रक पूरी तरह बेकाबू हो गया। तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सड़क से नीचे उतरते हुए सीधे सरयू कैनाल की शाखा नहर में जा गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। नहर में ट्रक गिरते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जमा हो गए।

चालक फरार, ट्रक में लदी थी मिसरी

हादसे के बाद चालक किसी तरह ट्रक से बाहर निकलने में कामयाब रहा और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में मिसरी लदी हुई थी और वह गोला से बड़हलगंज की ओर जा रहा था। ट्रक के नहर में गिरने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रक को नहर से बाहर निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वाहन नंबर के आधार पर चालक और वाहन स्वामी की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान होते ही उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और फरार होने की धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो अगली बार यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 January 2026, 12:33 AM IST

Advertisement
Advertisement