

सिद्धार्थ नगर के उस्का बाजार में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के किराया आवंटन में अनियमितताओं की जांच के लिए प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य टीम पहुंची। विशेष सचिव के नेतृत्व में की गई इस जांच से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विशेष सचिव लाव-लश्कर के साथ पहुंचे सिद्धार्थ नगर
Siddharth Nagar: जनपद सिद्धार्थ नगर के नगर पंचायत उस्का बाजार में स्थित नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर बड़े स्तर पर अनियमितताओं की शिकायत के बाद आज प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। विशेष सचिव स्वास्थ्य वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह टीम जैसे ही स्थल पर पहुंची, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
किराया आवंटन में अनियमितता की जांच का मामला
स्वास्थ्य विभाग को बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किराया आवंटन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। इसी शिकायत की पुष्टि और वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए यह प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य जांच टीम उस्का बाजार पहुंची।
ये अफसर मौके पर आए
रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
जांच टीम ने स्थल निरीक्षण, दस्तावेजों की जांच-पड़ताल और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की। विशेष सचिव वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया, "जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर अनियमितता की पुष्टि होती है तो विधिक एवं प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।"
अचानक पहुंची टीम से मचा अफरातफरी
टीम के अचानक पहुंचने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई। आरोग्य मंदिर से जुड़े कर्मचारियों और नगर पंचायत प्रशासन में घबराहट और हड़बड़ी का माहौल दिखा। कई अधिकारी दस्तावेज व्यवस्थित करने में जुटे नजर आए, जबकि कुछ स्थानीय लोग भी जांच स्थल पर जमा हो गए।
जनता में उठ रहे सवाल
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने पहले भी इस मसले को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी। अब जब प्रदेश स्तरीय टीम मौके पर पहुंची है, तो लोग इसे न्याय की ओर एक कदम मान रहे हैं।