जालौन में सपा की पीडीए जनचौपाल: विधायक बृजेश कठेरिया बोले- अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी सरकार

जालौन में सपा ने पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 June 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

जालौन: समाजवादी पार्टी ने जालौन जिले के डकोर ब्लॉक के धुरट गांव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जनचौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में किशनी विधायक बृजेश कठेरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि सपा नेता महेंद्र कठेरिया विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने की और संचालन महेश द्विवेदी ने किया। इस जनचौपाल में सपा नेताओं ने पीडीए की एकजुटता और समाजवादी पार्टी की ताकत को रेखांकित करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बृजेश कठेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए फॉर्मूले के जरिए समाज के उपेक्षित वर्गों को एक मंच पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीडीए में न केवल पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग शामिल हैं, बल्कि अगड़ी जातियों के उन लोगों को भी स्थान दिया गया है जो समाज में हाशिए पर हैं।

कठेरिया समाज से की अपील

बृजेश कठेरिया ने जोर देकर कहा कि पीडीए की एकता और ताकत से 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी संख्या में सीटें जीतेगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कठेरिया समाज से अपील की कि वे एकजुट होकर पीडीए को और मजबूत करें ताकि सामाजिक न्याय और समानता का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

पीडीए सपा की असली ताकत

जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि पीडीए समाजवादी पार्टी की असली ताकत है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर पीडीए वर्ग को भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आह्वान किया कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं और सपा के साथ मजबूती से खड़े रहें। दीपराज गुर्जर ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के दुख-दर्द में साथ रही है और भविष्य में भी जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी।

सपा नेता महेंद्र कठेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि पीडीए की बढ़ती ताकत से भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कभी भी पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के हित में काम नहीं किया और न ही भविष्य में ऐसा करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने की अपील की। वहीं, महेश शिरोमणि ने कहा कि सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संविधान, लोकतंत्र और समाज के शोषित व वंचित वर्गों के हितों के लिए खुलकर लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सपा का पीडीए फॉर्मूला हजम नहीं हो रहा, जिसके चलते वह भेदभावपूर्ण नीतियां अपना रही है।

जनचौपाल में ये रहे उपस्थित

इस जनचौपाल में सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गिरथान, अमन यादव, जमालुद्दीन, वेद प्रकाश यादव, कंचन राजपूत, बीनू यादव, दिनेश यादव, बबलू अहिरवार, संजू कठेरिया, राजू महाराज, अनुराधा कठेरिया, जीनू वर्मा, शैलेंद्र श्रीवास, शबीउददीन, राहुल यादव, कार्तिकेय पटेल, पंकज दीक्षित, बबलू पाल, राम मोहन, दया शंकर, राकेश यादव, धीरेंद्र यादव, पंकज यादव, प्रताप यादव, जितेंद्र कठेरिया, सुरेंद्र राजपूत, छत्रपाल यादव, लखन प्रधान और लला प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

Location : 

Published :