

जालौन के ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर पीडिए चौपाल का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
सपा के पीडिए चौपाल का आयोजन
जालौन: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की जड़ें मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर पीडिए चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सपा की नीतियों और विचारधारा से जोड़ना है, ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत समर्थन मिले और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सपा की सरकार स्थापित हो सके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अभियान के तहत जालौन जिले के माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नुनायचा, सूपा, ठिलियां और गोपालपुरा में पीडिए चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सपा नेताओं ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की और सपा के विजन को जन-जन तक पहुंचाया।
2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
इन चौपालों में सपा नेताओं ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अगर प्रदेश को भाजपा से छुटकारा चाहिए, तो 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाना होगा। सपा नेताओं ने जोर देकर कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर हर गरीब, पीड़ित और वंचित वर्ग को उनका हक और न्याय मिलेगा। साथ ही, कानून का राज स्थापित होगा, जिससे समाज के हर तबके को समान अवसर प्राप्त होंगे।
क्या बोले प्रदेश उपाध्यक्ष
सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गिरथान ने इस अवसर पर ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अभी से सपा के साथ जुड़कर 2027 के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि सपा की नीतियां हमेशा से गरीबों, किसानों और वंचितों के उत्थान के लिए रही हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम एक ऐसे उत्तर प्रदेश का निर्माण करेंगे, जहां हर व्यक्ति को सम्मान और समृद्धि मिले।
चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने सपा नेताओं के विचारों का समर्थन किया और अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रखा। सपा नेताओं ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान सपा सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छात्रसभा हिमांशु ठाकुर, रवि कनौजिया, विक्रम यादव नुनायचा, आकाश, बृजेश यादव, शिवम, राजेश और विजय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।