सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल जाएंगे अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के दौर पर, जानिये मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कल अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के दौर पर जाएंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 June 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के दौरे पर जाएंगे। सपा प्रमुख सड़क मार्ग से लखनऊ से कन्नौज पहुंचेंगे। सपा प्रमुख के दौरे को लेकर कन्नौत में पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कन्नौज में अखिलेश यादव के स्वागत की तैयारियां हो रहीं है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   अखिलेश यादव कन्नौज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना भइया से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेगे।

अखिलेश यादव के दौरे को लेकर तैयारी

कन्नौज से लोक सभा सांसद अखिलेश यादव शनिवार सुबह लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित अपने आवास से कार से 11 बजे रवाना होंगे और दोपहर 1 बजे अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचेंगे। अखिलेश यादव कन्नौज में गदनपुर बड्डू, निकट एफएफडीसी मकरन्द नगर में आयोजि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन सुनील कुमार गुप्ता (मुन्ना भइय्या) पूर्व चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, कन्नौज द्वारा किया गया है। अखिलेश यादव के दौरे को लेकर उन्नाव, हरदोई एवं कानपुर नगर, कानपुर देहात के जिलाधिकारी, वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने को कहा गया।

पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए संवेदना

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के इस दौरे से पहले समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी कन्नौज दौरे पर पहुंचा। सपा के इस प्रतिनिधिमंडल ने कन्नौज के तिर्वा में कथित तौर पुलिस की बर्बरता से हुई बच्चे की मृत्यु के मामले में पीड़ित परिजनों से भेंट की।सपा प्रतिनिमंडल ने शोक संतप्त परिजनों को पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सपा प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई व मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

UP PCS MAINS: एडमिट कार्ड जारी! अब बस कुछ दिन बाकी हैं, यूपीपीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले तुरंत देखें पूरी डिटेल

दिल्ली पुलिस की बड़ी चूक: आरोपी समझकर नोएडा के पत्रकार को किया गिरफ्तार, बाद में माफी मांगकर छोड़ा

हरदोई में बड़ा हादसा, रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धसकने से 5 मजदूर दबे

 

Location : 

Published :