

सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे। यहां भाजपा का फुल फॉर्म बताया।पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
अमेठी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक दिवस दौरे पर अमेठी पहुंचे जहां उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के अलावा एक अन्य सपा नेता के घर जाकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव घर पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और बीजेपी का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि भाजपा के लोग आजकल जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और बीजेपी का नाम भारतीय जमीन पार्टी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अखिलेश यादव ने जवानों को लेकर कहा कि हमें हमारी फौज पर गर्व है और हमारे फौजी दुनिया के जो फौजी हैं उनसे कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है।
अमेठी में भाजपा गुमशुदा
दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। अखिलेश यादव सबसे पहले जगदीशपुर विधानसभा के चांदगढ़ गांव पहुंचे जहां उन्होंने सपा नेता जहूर अहमद के घर जाकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।अखिलेश यादव दोपहर 3 बजे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव के घर पहुंचे जहां उन्होंने नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला ।उन्होंने अमेठी से शुरुआत करते हुए कहा कि अमेठी में भाजपा गुमशुदा हो गई है और जिन लोगों ने पाला बदला है वह कई अगली बार जहां पहुंचे थे वहां पहुंच नहीं पाएंगे। पहला कारण है कि वह लोग एहसान फरामोश और दगाबाज है इसलिए दल बदलुओ के लिए कहीं जगह नहीं होती। हमारी पार्टी अभी किसी की खोज भी नहीं कर रही है।
सरकार फिर हमले की तैयारी?
सपा अलग तरीके से प्रत्याशियों की खोज करेगी। इस बार चित्राजीवी भी नहीं बचेंगे वह भी सत्ता से जाएंगे। जो हथियार सेवा के लिए बने हैं वह सेल्फी प्वाइंट नहीं बन सकते इसलिए इस बार चित्रजीवी भी जा रहे हैं।अब सरकार जगी है कि रिवर फंड को और अच्छा किया जाएगा। उसमें जनता की भी सहभागिता लेंगे।मुझे जानकारी मिली है कि वहां से फवारा चोरी हो गए हैं यह फवारा चोरी लोग फवारा चोर लोग दोबारा सत्ता में नहीं लौटने वाले। अब यह कह रहे हैं कि आने वाले समय में चूक नहीं होगी। सरकार अपनी सीमाओं को इतना मजबूत क्यों नहीं कर देती की अगली बार क्योंकि कोई गुंजाइश न हो सरकार कह रही है कि अगली बार मुंह तोड़ जवाब देंगे। क्या यह सरकार फिर हमले की तैयारी कर रही है। आखिरकार हमारी सीमाएं इतनी सुरक्षित क्यों नहीं है की कोई भी हमारी सीमाएं के अंदर घुस ना पाए।
भाजपाई पूरी तरह से झूठ
सरकार को जनता को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि अब कभी हमला नहीं होगा। भाजपाई पूरी तरह से झूठ का भंडार है।भाजपा अपने फुट चूक और लूट के लिए जानी जाएगी। यही एक भाजपाई लोग हजारों किलोमीटर तिरंगा के लिए चले थे अब कुछ किलोमीटर भी तिरंगा के लिए नहीं चल पा रहे हैं। जश्न जीत का होता है सीज का नहीं।जनता जागरुक और समझदार है। इस बार सबक सिखाएगी जो इनकी चूक हुई है। इस बार चुनाव हराएगी और भारतीय जनता पार्टी के लोग बचाने वाली नहीं है। अमेठी में भी कई हत्या हो चुकी ली लेकिन उनका खुलासा नहीं हुआ। पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में भी एक लूट हुई थी उसमें बीजेपी सरकार ने फर्जी एनकाउंटर किया। एक एनकाउंटर को छुपाने के लिए उन्होंने एक ठाकुर का भी एनकाउंटर किया।हम लोग दुखी पीड़ित के साथ हैं। हम नहीं चाहते कि किसी का फेक एनकाउंटर हो इसलिए जो दुखी है उसके साथ पीडीए है।
हमारा देश ताकतवर
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि यही बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है। अगर यही भारतीय जनता पार्टी इस नेता के ऊपर पहले ही कार्रवाई हो गई होती तो आज ऐसा दिन ना देखना पड़ता है।यह लुटेरे लोग हैं भाजपा ने उत्तर प्रदेश को लूटा है। अगर जमीन इन्हें दिख जाए तो यह तुरंत जमीन पर कब्जा कर लेंगे। यह भारतीय जमीन पार्टी है। अभी एक कार्यक्रम हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री को साफा भी नहीं पहना वे साफा इसलिए नहीं पहना पाए कि सपा से रंग जाता और सरक जाता। हमारा देश ताकतवर देखना चाहिए।आज सवाल उनके सामने खड़ा किया जाता है जो लोग डंका पीटने की बात कर रहे हैं जो लोग कहते हैं भारत में अमृत कल चल रहा है जो कहते थे हम लोग विश्व गुरु हैं क्या यही डंका पीटना बोलते हैं कि आपको पहले आपके संप्रभुता को कोई देश प्रश्न चिन्ह लगाता हो।