Sonbhadra: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का जनपद दौरा, खदान हादसे में मृतक के परिवारों से करेंगे मुलाकात

सोनभद्र जिले में हुए भीषण खदान हादसे के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय यूपी के दौरे पर हैं। वे यहां हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उनके दुख-दर्द को साझा करेंगे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 November 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बुधवार को यूपी के दौरे पर हैं। वे आज पत्थर खदान हादसे में मृतक के परिवारों से मुलाकात करेंगे। अजय राय ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी में 7 मृतक मजदूरों के परिवार से मुलाकात करेंगे।

जानकारी के अनुसार बिल्ली मारकुंडी खदान पहुंचकर हादसे में प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे। कांग्रेस नेता ने इसे मजदूरों के साथ अन्याय बताया है और सरकार से जवाब मांगा है। जिलावासी और मजदूर संगठनों ने भी रेस्क्यू दोबारा शुरू करने और लापता मजदूरों की तलाश की मांग तेज कर दी है। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

गौरतबल है कि ओबरा थाना क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग खदान में 15 नवंबर शनिवार की दोपहर में यह हादसा हुआ था। 18 नवंबर की दोपहर लगभग 72 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला जिसमें खदान से सात शव बरामद किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि परिजन पिछले पांच दिनों से घटनास्थल से पोस्टमॉर्टम हाउस और पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही। लापता मजदूरों के परिवार वाले पूरी तरह टूट चुके हैं। उनका कहना है कि न तो कोई शव मिला और न ही कोई आधिकारिक सूचना।

Sonbhadra News: सोनभद्र में फिर धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस ने किया साजिश का बड़ा खुलासा

परिवारों से मुलाकात कर उठाएंगे आवाज

अजय राय खदान हादसे की संवेदनशीलता और पीड़ित परिवारों की परेशानियों को समझने के लिए स्थल पर सीधे संवाद करेंगे। उम्मीद है कि कांग्रेस इस हादसे पर सरकार से कड़े सवाल उठाएगी और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास, मुआवजे और सुरक्षा व्यवस्था पर ठोस कदमों की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की जिम्मेदारी सरकार की है।

सोनभद्र हादसे के पीड़ित परिवारों को 20 लाख की सहायता, अवैध खनन के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: मंत्री जायसवाल

हादसा बना सुरक्षा मानकों पर सवाल

रासपहरी पहाड़ी के खनन क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर खनन कार्यों में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। मजदूरों की सुरक्षा, कंपनियों की जिम्मेदारी और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग भी खनन क्षेत्र में लापरवाही और जोखिमपूर्ण कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़ हैं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 19 November 2025, 2:56 PM IST