सोनभद्र: कफ सिरप तस्करी मामले का मास्टरमाइंड ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में

यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने रविवार को कफ सिरप तस्करी के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोलकाता में ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन किया जिसके बाद अभियुक्त को सोनभद्र लाया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई बड़े मामले में खुलासे की उम्मीद है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 November 2025, 6:42 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र पुलिस ने कफ सिरप तस्करी के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। भोला शैली ट्रेडर्स का मालिक है। उसे एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोलकाता में ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन किया है, जिसके बाद अभियुक्त को सोनभद्र लाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी नगर, एसआईटी और एसओजी टीम ने यह कार्रवाई की।

गौरतलब है कि यह पूरा मामला 18 अक्टूबर 2025 को सोनभद्र में चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से 1,19,675 कफ सीरप की शीशियां बरामद होने से शुरू हुआ था। इस बरामदगी के बाद आरोपी बृज मोहन और शिवहरि की सूचना पर सोनभद्र पुलिस ने गाजियाबाद में भी कार्रवाई की।

पुलिस ने कफ सिरप के चार ट्रकों को किया बरामद

गाजियाबाद में संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार ट्रकों से भारी मात्रा में कफ सीरप और 20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। जांच में सामने आया कि भोला प्रसाद जायसवाल मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड) के माध्यम से बड़े पैमाने पर कफ सीरप की नकली बिलिंग कर विभिन्न जिलों में अवैध रूप से वितरण कर रहा था।

UP Road Accident: सोनभद्र में खड़े ट्रक में घुसी कार, 1 की मौत, 2 घायल

एसआईटी जांच में भदोही, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र जिलों में लगभग 25 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन का खुलासा हुआ। इनमें से अधिकांश फर्में अस्तित्वहीन पाई गईं। पुलिस ने संलिप्त खातों को फ्रीज कर दिया है। 29 नवंबर 2025 को ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने थाना रॉबर्ट्सगंज में भारतीय न्याय संहिता और एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एक नया अभियोग पंजीकृत कराया।

इन फर्मों को खोलकर किया कालाबाजारी का कारनामा

इस अभियोग में ग्राम बरकरा की फर्जी फर्म 'माँ कृपा मेडिकल' और 'मेसर्स शिवक्षा प्रा. लिमिटेड' द्वारा 1 अप्रैल 2024 से 23 अगस्त 2025 तक 7,53,000 शीशियां 'फेनसेडिल सीरप' अवैध रूप से काले बाजार में बेचने का आरोप है। इन्हीं गंभीर आरोपों के आधार पर सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने भोला प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार किया है।

Sonbhadra News: सोनभद्र में अवैध मादक पदार्थों का भंडाफोड़, 4 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर जिलों में भी वांछित था। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 30 November 2025, 6:42 PM IST