Sonbhadra Road Accident: तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवार को कुचला; एक की मौत

सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 December 2025, 9:29 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सौरभ (25) पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक दिनेश पनिका (22) पुत्र सुक्खन, निवासी ग्राम देवरी बताया गया है। दोनों युवक बाइक से जा रहे थे, तभी रेणुकूट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

Gorakhpur Road Accident: ड्यूटी पर जाते होमगार्ड को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मची अफरा तफरी

हादसा इतना भीषण था कि सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर सीओ दुद्धी राजेश राय और म्योरपुर थाना प्रभारी राम दरस राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां उपस्थित चिकित्सक डा० पीएन सिंह ने सौरभ को मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक का सीएचसी में इलाज जारी है।

हिंदी साहित्य जगत में सन्नाटा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाज़े गये विनोद कुमार शुक्ल का निधन; जानिये उनका सफरनामा

बताया गया कि मृतक सौरभ देवरी गांव में ही किराने की दुकान चलाता था। रोज की तरह दुकान बंद कर वह करीब दो सौ मीटर दूर स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान दिनेश बाइक से आगे जा रहा था, जिसे सौरभ ने रुकवाकर बाइक पर बैठ गया। आगे देवरी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 23 December 2025, 9:29 PM IST