

सोनभद्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां बिजली लाइन टूटकर गिर जाने से दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, कुछ महीनों पहले भी गांव के दूसरे छोर पर इसी तरह की हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी थी, लेकिन विभाग द्वारा उसकी मरम्मत अब तक नहीं कराई गई थी।
बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू पुल के पास चंदुली गांव में 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन टूटकर गिर जाने से सागर पासवान नामक युवक की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरी खबर?
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। कुछ महीनों पहले भी गांव के दूसरे छोर पर इसी तरह की हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी थी, लेकिन विभाग द्वारा उसकी मरम्मत अब तक नहीं कराई गई थी। घटना के बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने कई बार एसडीओ व जेई को फोन कर सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।
Sonbhadra News: निजी अस्पताल की लापरवाही से गई दो जानें, परिजनों में मचा हंगामा; पढ़ें पूरा मामला
सरकार की ओर से 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे मौके पर पहुंचे और हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने और मृतक परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा, बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को बाध्य
हाल ही में सुकृत क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी, तब भी हमने अधिकारियों को चेताया था। अगर अब भी शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ग्रामीणों के विरोध के बाद जेई, एसडीओ और कोतवाल ने एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बिजली विभाग तुरंत जर्जर तारों की मरम्मत कराए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।