गोरखपुर: दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए हुआ खास मीटिंग का आयोजन, जानें रहा मकसद

समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए पैरेंट्स काउंसलिंग मीटिंग टू का आयोजन किया गया।अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाएं।

गोरखपुर:  समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए पैरेंट्स काउंसलिंग मीटिंग टू का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों में अपने बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित करना था।

बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय के निर्देशन में की गई। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं हैं, जरूरत है उन्हें सही दिशा और अवसर देने की। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाएं।

समाज में इन बच्चों की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित

बैठक में बताया गया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण, विशेष शिक्षण सामग्री, छात्रवृत्ति, निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें एवं आवागमन सुविधा जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अभिभावकों को यह भी बताया गया कि समाज में इन बच्चों की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलकर सकारात्मक वातावरण बनाना होगा।

गोरखपुर में 63 वर्षीय व्यक्ति निकला हैवान, मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से छेड़छाड़; जानें पूरा मामला

विकास और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान स्पेशल एजुकेटर देवी प्रसाद, रामविलास यादव, नेहा सिंह, गुलाम, प्रदीप मिश्रा, संतोष यादव, राजेश, कुलदीप, राजन, अमीर हसन, आशुतोष व उपेंद्रनाथ तिवारी सहित कई शिक्षकों और विशेषज्ञों ने दिव्यांग बच्चों के समुचित विकास और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी

इस मौके पर कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रामलाल यादव और चंदा देवी ने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि परिवार का सहयोग और शिक्षक का मार्गदर्शन ही इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।

गोरखपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ; सांसद रवि किशन ने दिखाई हरी झंडी

अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें अपने बच्चों की जरूरतों को समझने और उन्हें समाज में आगे बढ़ाने की नई प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम का समापन उत्साह और जागरूकता के माहौल में हुआ।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 5 October 2025, 6:31 PM IST