

सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित रेणुका नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान जारी ( सोर्स - रिपोर्टर )
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित रेणुका नदी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी के बीच बने एक टीले पर फोटो खींचने गए पांच युवकों में से एक युवक तेज धारा में बह गया। हादसे के बाद युवक की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 18 वर्षीय अंकित सिंह अपने दोस्तों प्रिंस, मधुरेश, विकास और आदित्य सिंह के साथ रेणुका नदी के किनारे घूमने गया था। सभी युवक नदी के बीच बने एक टीले पर पहुंचे और वहां मोबाइल से फोटो खींचने लगे। उसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी का बहाव तेज हो गया।
तेज धारा में अंकित अचानक संतुलन खो बैठा और बहने लगा। अपने दोस्त को डूबते देख मधुरेश ने बिना समय गंवाए उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह अंकित को बचाने में असफल रहा। हालांकि, मधुरेश किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आया, जबकि अंकित नदी की तेज लहरों में बह गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल खोजबीन शुरू कर दी। करीब दो से तीन घंटे तक आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अंकित का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को सूचित कर दिया है। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद तलाशी अभियान और तेज किया जाएगा।
Sonbhadra में रेणुका नदी बनी युवक के लिए काल देखते ही देखते ऐसे चली गई जान | Renuka River#Sonbhadra #renukariver @Uppolice pic.twitter.com/lI6c9dE8Ij
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 5, 2025
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य युवक काफी डरे और सहमे हुए हैं। सभी के चेहरे पर हादसे की गहरी छाप दिख रही थी। अंकित के डूबने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अंकित झारखंड का निवासी है और हाल ही में शादी के बाद अपने ससुराल आया था।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे या बीच जाने से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है, विशेष रूप से बरसात या जलस्तर बढ़ने की आशंका के समय। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की निगरानी में खोजबीन जारी है और एनडीआरएफ टीम के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अंकित की तलाश में सफलता मिल सकेगी।