Sonbhadra News: खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, दबकर युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Updated : 8 July 2025, 12:11 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से यह हादसा हुआ। मृतक और घायल दोनों मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बभनी गांव निवासी 23 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने खेत की जुताई करा रहा था। अमित ट्रैक्टर पर सवार था, जबकि उसका साथी खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। एक क्यारी की जुताई के बाद जब ट्रैक्टर को दूसरी क्यारी की ओर ले जाया जा रहा था, तभी खेत की ऊँची मेढ़ पर चढ़ते समय ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में अमित ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बभनी में ट्रैक्टर हादसे ने छीन ली मां की ममता

घटना में प्रियांशु (20 वर्ष), पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी रेवटी, छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। वह इन दिनों अपने नाना के घर बभनी आया हुआ था और अपने मौसेरे भाई अमित के साथ खेत में मौजूद था। हादसे के बाद दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रियांशु की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

ट्रैक्टर के नीचे दबे दो मौसेरे भाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही बभनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अमित के असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और गांव के लोगों में गहरा दुख भी देखने को मिला। अमित की मां का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 8 July 2025, 12:11 PM IST