Sonbhadra News: आंधी-तूफान ने क्षेत्र में मचाया कहर, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र में आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 June 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के चोपन क्षेत्र में आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर काम के दौरान तेज हवाओं से बचने के लिए एक बाउंड्री वॉल के पास जाकर खड़े हो गए थे। इसी दौरान सीमेंट की भारी सीटें और ईंटें भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। एक मजदूर के सिर में गहरी चोट है, जबकि दूसरे के हाथ और पीठ पर गंभीर चोट लगी है।

घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

अचानक तेज आंधी से तबाही

घायलों में से एक ने बताया कि अचानक तेज आंधी आई, जिससे धूल और मलबा उड़ने लगा। घबराहट में वे दोनों एक बाउंड्री वॉल के सहारे खड़े हो गए, ताकि खुद को सुरक्षित रख सकें। लेकिन आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऊपर रखी सीमेंट की सीटें और ईंटें ढह गईं और सीधे उनके ऊपर आ गिरीं।

आश्रय की व्यवस्था

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन मौसम को देखते हुए वहां कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। मजदूरों के लिए कोई सुरक्षित आश्रय नहीं था, जिससे उन्हें खुले में ही आंधी से बचने का प्रयास करना पड़ा।

ठेकेदार की लापरवाही

इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम न होने से हादसे की गंभीरता और बढ़ गई। फिलहाल दोनों घायल मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए निर्माण स्थलों पर किस हद तक ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मामले की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Location : 

Published :