Sonbhadra News: आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, नई बस्ती में पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था चरमराई

सोनभद्र जिले के डाला नगर पंचायत में पेड़ गिरने से हाई टेंशन लाइन टूटने से फसल को भारी नुकसान हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 May 2025, 10:26 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला नगर पंचायत के नई बस्ती में रविवार की दोपहर तेज आंधी और बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। बारिश के बीच एक विशाल जामुन का पेड़ हाई टेंशन लाइन के ऊपर गिर गया, जिससे विद्युत तारों सहित पोल टूटकर सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रभु पासवान के घर के पास स्थित यह पेड़ तेज आंधी में उखड़कर नई बस्ती से पटेहरा व चुनियरा मार्ग के बीच संचालित 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन पर जा गिरा। पेड़ के वजन से न केवल तार टूट गए, बल्कि एक विद्युत पोल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर पड़ा। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।

क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। बारिश थमने के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन मरम्मत व आपूर्ति बहाली के प्रयास में जुट गई। अधिकारियों ने बताया कि पहले तार और पोल को हटाया जाएगा, फिर लाइन की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।

बागानों में लगे आम के पेड़ों को भारी नुकसान

इस घटना का प्रभाव सिर्फ बिजली आपूर्ति तक ही सीमित नहीं रहा। तेज आंधी और बारिश से क्षेत्र के बागानों में लगे आम के पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। टिकोरे झड़ जाने से किसानों को इस मौसम में अच्छी पैदावार की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नई बस्ती सहित आसपास के गांवों में कई जगह आम के पेड़ क्षतिग्रस्त देखे गए, जिससे कृषि आधारित आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

लाइन के मरम्मत कार्य में लगी बिजली विभाग की टीम

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका पेड़ों से घिरा हुआ है और कई पेड़ हाई टेंशन लाइन के नजदीक हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे पेड़ों की समय रहते छंटाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।

फिलहाल बिजली विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में लाइन की मरम्मत कार्य में लगी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 5 May 2025, 10:26 AM IST