

यूपी के सोनभद्र में तेज गरज-चमक के बीच बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई और कई लोग बाल-बाल बच गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
सोनभद्र में तेज गरज-चमक के बीच बड़ा हादसा
सोनभद्र: जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धुमा गांव में सोमवार देर शाम मौसम के अचानक करवट बदलते ही तेज गरज-चमक और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय ग्रामीण ईश्वर गोंड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार शाम को गांव में अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान गांव के पास एक पेड़ के नीचे कुछ ग्रामीण बारिश से बचने के लिए बैठे हुए थे। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर गई। हादसे में वहीं बैठे ईश्वर गोंड आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में पास ही बैठी एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय पेड़ के नीचे मौजूद कई अन्य ग्रामीण बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की जानकारी देते परिजन
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक ईश्वर गोंड गांव के ही निवासी थे और अपने खेत से लौटते समय बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे रुके थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बेटे ने बताया, पिताजी रोज की तरह खेत से लौट रहे थे। बारिश अचानक शुरू हो गई तो वहीं पेड़ के नीचे रुक गए। हमें क्या पता था कि ये उनका आखिरी वक्त होगा। हम लोग तो बस कुछ ही दूरी पर थे, तभी तेज आवाज हुई और देखा तो पिताजी गिर चुके थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोनभद्र में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है, जिससे इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम और बिजली गिरने की संभावना के समय खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे शरण न लें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
गांव में शोक की लहर है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।