

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां घर में सोते वक्त टूटा कुदरत का कहर, युवक की हुई मौत।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Sonbhadra: बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंजानी गांव के नाई टोला में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय भीम सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब भीम सिंह रात का खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था और बारिश के बीच वह मोबाइल चला रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में तेज बारिश होने के साथ-साथ गरज और चमक के साथ बार-बार बिजली कड़क रही थी। इसी दौरान भीम सिंह अपने कमरे में मोबाइल फोन चला रहा था। अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे। जब उन्होंने जोरदार आवाज सुनी, तो दौड़कर भीम के कमरे की ओर गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि वह बेहोश हालत में पड़ा है और कोई हरकत नहीं कर रहा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह दृश्य देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह बीजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए शव को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आकाशीय बिजली से मौत का ही प्रतीत हो रहा है।
भीम सिंह की असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भीम को एक मेहनती और विनम्र युवक के रूप में जाना जाता था। उसकी मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और लोग बड़ी संख्या में परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
प्राकृतिक आपदाओं में आकाशीय बिजली से होने वाली मौतें अब चिंता का विषय बनती जा रही हैं। जानकारों के अनुसार, बारिश और बिजली गिरने के समय मोबाइल, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल से भी खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।