Sonbhadra News: कुड़वा गांव में अज्ञात कारणों से पुआल में लगी आग, किसानों ने की मुआवजे की मांग

यूपी के सोनभद्र जनपद के कुड़वा गांव में रखे पुआल में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से हड़कंप मचा गया। पढें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 9 June 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला सेमरहवादामर में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब किसान चंद्रदेव यादव के खलिहान में रखे पुआल में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुआल का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। इस घटना से जहां किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, वहीं पशुओं के चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित किसान चंद्रदेव यादव ने बताया कि दोपहर में अचानक खलिहान से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस प्रयास में अवधेश यादव, धीरेन्द्र यादव, मृत्युंजय यादव, राजकेश्वर, विजय सहित स्थानीय वार्ड सदस्य प्रभावती देवी भी सक्रिय रहीं। ग्रामीणों ने समरसेबल पंप चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु आग इतनी भयंकर थी कि सभी प्रयास विफल रहे और सारा पुआल जलकर खाक हो गया।

खलिहान में भड़की आग से चारा जलकर खाक

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड, पुलिस कंट्रोल रूम, लेखपाल तथा ग्राम प्रधान को सूचित किया। लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंचती, तब तक अधिकांश पुआल जल चुका था। स्थानीय लोगों ने आग लगने के पीछे किसी प्रकार की शरारत या तकनीकी कारण की आशंका भी जताई है, हालांकि स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।

Fire in straw in Kudwa village of Sonbhadra

आग में जलता हुआ पुआल

किसानों ने की मुआवजे की मांग

इस घटना से प्रभावित किसान बेहद आहत हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल राहत व मुआवजे की मांग की है। किसान चंद्रदेव यादव ने कहा कि पुआल जलने से अब मवेशियों के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है और वे नहीं जानते कि आगामी दिनों में पशुओं का भरण-पोषण कैसे करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

Fire in straw in Kudwa village of Sonbhadra

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

वहीं, इस संदर्भ में स्थानीय लेखपाल ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना प्राप्त हो चुकी है और वे मौका मुआयना कर चुके हैं। पूरी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी जा रही है ताकि शासन स्तर से पीड़ित किसान को उचित सहायता मुहैया कराई जा सके।

Location : 

Published :