UP News: सोनभद्र में जंगली जानवर का आतंक, मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति पर किया हमला, मचा हड़कंप

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में एक जंगली जानवर ने विक्षुब्ध व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज जारी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

Updated : 8 August 2025, 3:14 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब रेलवे क्रॉसिंग के पास एक जंगली जानवर ने विक्षुब्ध व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। यह भयावह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब आमजन अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे।

जंगली जानवर के अचानक हमले से सनसनी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था, रेलवे ट्रैक के पास टहल रहा था। तभी पास के जंगल से एक जंगली जानवर संभावित रूप से तेंदुआ या भालू अचानक बाहर आया और उस पर झपट पड़ा। हमला इतना तेज और अप्रत्याशित था कि व्यक्ति संभल भी नहीं पाया और बुरी तरह घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने दिखाई सतर्कता

घायल व्यक्ति की चीखें सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ लगाई। खून से लथपथ व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाते हुए रेलवे क्रॉसिंग की ओर भागा। स्थानीय निवासियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस पहुंच गई और घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Sonbhadra Wild Animal Attack

मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति गंभीर घायल

साथ ही लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। चोपन पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी की। पुलिस द्वारा वन विभाग को भी इस घटना की सूचना दी गई है ताकि जंगली जानवर को ट्रैक किया जा सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

व्यक्ति की हालत गंभीर

डॉक्टरों के अनुसार, घायल व्यक्ति के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं और अत्यधिक खून बह चुका है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि जानवर ने शरीर के निचले हिस्से पर हमला किया है, जिससे व्यक्ति की स्थित नाजुक है।

क्षेत्र में फैला डर

इस घटना के बाद से चोपन थाना क्षेत्र और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग भयभीत हैं कि कहीं यह जंगली जानवर फिर से किसी पर हमला न कर दे। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और जानवर को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और कुछ पंजों के निशान भी मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हमला तेंदुए द्वारा किया गया हो सकता है। विभाग ने कैमरे लगाने और ट्रैकिंग टीम भेजने की बात कही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 8 August 2025, 3:14 PM IST