हिंदी
सोनभद्र से खबर सामने आई है। शुक्रवार को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ ओबरा नगर में संचालित हो रहे कई स्कूलों पर छापेमारी की गई,
छापे से अवैध स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से खबर सामने आई है। शुक्रवार को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ ओबरा नगर में संचालित हो रहे कई स्कूलों पर छापेमारी की गई, जिसमें एसकेएम पब्लिक स्कूल, ब्लॉसम एकेडमी आर्य समाज, किड्स किंगडम स्कूल, जेएस कॉन्वेंट स्कूल, एवीएमडी स्कूल सहित कई स्कूलों में हड़कंप मच गया। शिक्षा अधिकारी ने छापेमारी के दौरान कई विद्यालयों में बड़ी-बड़ी खामियां पाई कुछ विद्यालयों की मान्यता कहीं और है संचालित कहीं और हो रहा है।
निर्देश प्रबन्धक प्रधानाचार्य...
जानकारी के मुताबिक, कई स्कूल भौतिक सुविधाओं के बिना ही संचालन किया जा रहा है। भौतिक मानक के अभाव में संचालन से कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। साथ ही कुछ विद्यालय टीन सेट और झोपड़ी में संचालित हो रहे हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रह सकता है। तमाम खामियों को देखते हुए शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षा अधिकारी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नजदीकी मान्यता प्राप्त, परिषदीय विद्यालय में प्रवेश कराने के निर्देश प्रबन्धक प्रधानाचार्य को दिए है।
छापे से अवैध स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप
कार्यवाही किए जाने की नोटिस
शिक्षा के अधिकार के तहत आरटीई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है लेकिन सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ओबरा के निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय का विभाग द्वारा सत्र 2023–24 में मान्यता प्रदत्त है लेकिन निः शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत 25% छात्र- छात्राओं का प्रवेश अलभित एवं दुर्बल आय वर्ग के छात्रों का प्रवेश नहीं किया गया है। विद्यालय को तत्काल विभाग के RTE पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए अलाभित एवं दुर्बल आय वर्ग के 25% छात्र-छात्राओं के प्रवेश के निर्देश प्रबन्धक प्रधानाचार्य को दिए गए। वहीं अमान्य एवं बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के पुनः संचालन पाए जाने पर आरटीई एक्ट 2009 की धारा 18(1) के उल्लंघन में कार्यवाही किए जाने की नोटिस दी गई।
हमीरपुर में दुल्हन की तीसरी रात… और दरवाज़े पर बाहर से लगी कुंडी! फिर आगे जो हुआ उसने सभी को चौंकाया