छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों की गाड़ी पकड़ी। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। भैंसों से भरी गाड़ी अंततः बसंतपुर थाने को सौंप दी गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

पिपरहर मोड़ पर छोड़ी पशु तस्करी की गाड़ी
Sonbhadra: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों की एक गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार, बसंतपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से पशु तस्करी के लिए भैंसों से भरी एक डी सी एम वाहन सोनभद्र के रास्तों से गुजर रही है। सूचना मिलते ही थाने की भ्रमणशील पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन का पीछा करना शुरू किया।
पुलिस का पीछा देख पशु तस्कर चालक ने बीजपुर के इंजानी पिपरहर मोड़ तक वाहन चलाया। जैसे ही वाहन वहां पहुंचा, चालक ने अपने आप को घिरता देखकर गाड़ी वहीं छोड़ दी और फरार हो गया। इस दौरान वाहन में भरे पशुओं की वजह से मामले में थोड़ी उलझन भी उत्पन्न हुई। सूचना पाकर मौके पर बीजपुर पुलिस भी पहुंची और वाहन को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन वाहन छत्तीसगढ़ से लाई गई भैंसों से भरा होने के कारण मामला कुछ समय के लिए जटिल हो गया।
Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी फिर बनी हादसों का हॉटस्पॉट, पहाड़ी से टकराया परचून लदा ट्रक
उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन और वार्तालाप के बाद मामले का समाधान किया गया और पशु लदे वाहन को अंततः छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाने को सौंप दिया गया। बसंतपुर थाने के थानाध्यक्ष (टी आई) जितेंद्र सोनी ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ लगातार निगरानी और सूचना प्रणाली के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहन में भरे पशुओं की संख्या और उनकी सुरक्षा को देखते हुए उचित कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
जितेंद्र सोनी ने आगे बताया कि तस्करी की सूचना एक मुखबिर के माध्यम से मिली थी। सूचना के अनुसार, एक डी सी एम वाहन छत्तीसगढ़ से भैंसों को लेकर सोनभद्र जिले के रास्ते से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाला था। पुलिस ने तुरंत वाहन का पीछा शुरू किया और महुअरिया से बीजपुर की ओर बढ़ते हुए तस्करों को घेरने की रणनीति अपनाई। जैसे ही वाहन पिपरहर मोड़ पहुंचा, चालक ने वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार, तस्करी के दौरान छोड़ी गई भैंसों को सुरक्षित रखने के लिए वाहन को कब्जे में लेना जरूरी था। वाहन छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाने को सौंपने के बाद आवश्यक कार्रवाई वहां की पुलिस द्वारा की जाएगी। थाने के टी आई ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और मुखबिरों के सहयोग से पशु तस्करों को पकड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी।