UP Encounter: अवैध हथियार और लूटे जेवरात के साथ पकड़ा गया सोनभद्र का खूंखार आरोपी, हुआ बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शक्तिनगर पुलिस ने जेवरात लूट के आरोपी को मुठभेड़ में घायल पकड़ लिया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस और सोने-चांदी के जेवरात बरामद। आरोपी ने लूट की पूरी योजना का खुलासा किया।

Updated : 20 December 2025, 10:45 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े जेवरात लूट के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए सीएचसी अनपरा भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस और लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

जेवरात लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड, काली मंदिर के पास हुई लूट की घटना में शामिल आरोपी हैलीपैड रोड पर झरना बस्ती के पास मौजूद है। आरोपी के पास अवैध हथियार और लूटे गए जेवरात हैं। इस सूचना पर 20 दिसंबर 2025 को रात लगभग 01:10 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की।

पुलिस की मौजूदगी देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान साजन पुत्र राजन (उम्र करीब 20 वर्ष) निवासी बस स्टैंड, काली मंदिर, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है।

आरोपी ने जेवरात लूट का किया खुलासा

पुलिस ने साजन के कब्जे से एक .32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस और लूटे गए जेवरात बरामद किए। बरामद किए गए जेवरातों में एक सफेद धातु की सिकड़ी, आठ जोड़ी पायल, एक पीस पायल, 13 पीस तावीज (पांच चौड़े डिजाइन और आठ गोलाकार), एक बच्चे का चुड़िला, नौ बिछिया, चार लॉकेट (सभी सफेद धातु के), एक जोड़ी चार तल्ला झुमका, एक लॉकेट और छह नाक की रिंग (सभी पीली धातु के) शामिल हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 191/25 में धारा 309(4), 317(2), 109(1) बीएनएस और 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी साजन ने लूट की पूरी योजना का खुलासा किया। साजन ने बताया कि यह योजना रोशन के घर पर बनाई गई थी, जिसमें वह, सोनू, रोशन और रोहित शामिल थे। योजना के अनुसार, रोहित का काम सोनार के दुकान बंद कर घर के लिए निकलते ही फोन पर सूचना देना था। घटना वाले दिन, जब सोनार दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी रोशन और सोनू ने उसे हथियार दिखाकर डराया और जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

कब्जे से पिस्टल, कारतूस और लूटे गए सामान बरामद

साजन ने यह भी बताया कि लूट में मिले हिस्से में से जो जेवरात उसके पास थे, वे बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा, रोशन और सोनू ने साजन और रोहित से कहा था कि वे गढ़वा, झारखंड में भी इसी तरह की एक और लूट की योजना बनाएं। हालांकि, साजन और रोहित उस घटना में शामिल नहीं हुए।

पुलिस के अनुसार, रोशन और सोनू ने 29 नवंबर 2025 को गढ़वा जिले के नगर उटारी में एक सोनार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। उस घटना में उन्होंने फायरिंग भी की थी, जिसमें सोनार को गोली लगी थी। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 December 2025, 10:45 AM IST