सोनभद्र में डीजल चोरी का बड़ा खुलासा, पकड़ा गया आरोपी; पढ़ें पूरा मामला

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बरामदगी में 70 लीटर चोरी का डीजल और अपराध में प्रयुक्त बोलेरो टैंकर शामिल हैं। पुलिस अब एक अन्य वांछित अभियुक्त की तलाश कर रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 11 December 2025, 5:32 PM IST

Sonbhadra: जिले में डीजल चोरी के एक बड़े मामले में चोपन थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 70 लीटर डीजल और अपराध में प्रयुक्त एक बोलेरो टैंकर बरामद किया है। यह गिरफ्तारी 11 दिसंबर 2025 को हुई।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में चोपन पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। थाना चोपन में पंजीकृत मौ0अ0सं0 447/25, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी के इस मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जयसूर्या (उम्र लगभग 20 वर्ष), पुत्र पन्नालाल, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। जयसूर्या को 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:05 बजे हाइडिल कॉलोनी के पास, चोपन गांव से पकड़ लिया गया।

Sonbhadra News: सोनभद्र में हड़कंप, पतियों ने पत्नियों को उतारा मौत के घाट, जानिये सनसनीखेज मामला

जयसूर्या की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया 70 लीटर डीजल और अपराध में प्रयुक्त बोलेरो टैंकर बरामद किया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने चोरी की डीजल की मात्रा और उसके परिवहन की पूरी जानकारी पुलिस को दी, जिससे मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले।

इस मामले में एक अन्य वांछित अभियुक्त सोनू जायसवाल की तलाश अभी जारी है। सोनू का पता अज्ञात है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जांच और छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि चोरी और अन्य संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए जिले में विशेष निगरानी और अभियान जारी हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम फेर यादव और हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव, थाना चोपन शामिल थे। पुलिस ने कहा कि टीम की सतर्कता और गहन जांच के कारण ही इस मामले में सफलता हासिल हुई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि इस तरह की अपराध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस का तेज और सटीक कार्रवाई बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध को समय रहते रोका जा सके।

Sonbhadra News: सोनभद्र में कुएं में गिरने से युवक की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

डीजल चोरी के मामलों में तेजी से बढ़ रहे आंकड़े चिंता का विषय बने हुए हैं। प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार ऐसे अपराधों पर नजर रख रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 11 December 2025, 5:32 PM IST