Sonbhadra Crime: भीड़ तमाशबीन बनी रही, युवक को सड़क पर बांधकर पीटते रहे हमलावर

यूपी के सोनभद्र जनपद से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को सरेआम बांधकर बेरहमी से पीटा गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 12 June 2025, 9:59 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। बढ़ौली चौराहे पर दो युवकों ने एक युवक को सरेआम बांधकर बेरहमी से पीटा और उसे पिकअप वाहन में डालकर जबरन उठा ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला गुरुवार सुबह का है, जब चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पिकअप वाहन से दो युवक उतरे और उन्होंने एक युवक को पकड़कर पहले बांधा, फिर सड़क पर घसीटते हुए उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि युवक पर मोबाइल चोरी का शक था। आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटने के बाद पिकअप वाहन में डालकर मौके से फरार हो गए।

दिनदहाड़े युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से घटी कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी युवक को उठाकर ले जा चुके थे। मौके पर मौजूद तमाशबीनों की भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनी रही और किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।

Video of public beating in Sonbhadra goes viral

घटना स्थल पर जुटी भीड़

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक को बांधकर सड़क पर पीटा जा रहा है और वह मदद की गुहार लगा रहा है। इस अमानवीय कृत्य ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान और मेडिकल जांच की प्रक्रिया भी की जा रही है। यदि मोबाइल चोरी का आरोप है भी, तो कानून अपने हाथ में लेना और इस तरह बर्बरता करना पूरी तरह से गैरकानूनी है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने घटना को गंभीर मानते हुए बताया कि, जांच टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 12 June 2025, 9:59 AM IST