

सोनभद्र के अनपरा में दो बाइक सवार ठगों ने सफाई पाउडर का झांसा देकर व्यापारी की पत्नी से लाखों के गहने ठग लिए। घटना CCTV में कैद हुई है और फुटेज वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैमरे में कैद हुई घटना
Sonbhadra: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में ठगों ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाते हुए दिनदहाड़े एक व्यापारी की पत्नी को निशाना बना डाला। टप्पेबाजों ने खुद को धातु और वॉशरूम क्लीनर बेचने वाला बताकर महिला को झांसे में लिया और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना वार्ड नं 11 की है, जहां दो अज्ञात बाइक सवार युवक एक प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी से मिले और उन्हें बहाने से घर के गहने साफ करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास एक विशेष पाउडर है जिससे वॉशरूम और धातु दोनों साफ किए जा सकते हैं। महिला झांसे में आ गई और अपने गहने साफ कराने के लिए दे दिए। ठगों ने कुछ देर बाद पाउडर लगाकर गहनों को वापस देने की बात कही, लेकिन जैसे ही महिला पलटी, दोनों युवक गहनों सहित फरार हो गए।
सोनभद्र के अनपरा में व्यापारी की पत्नी से लाखों की ठगी, सफाई पाउडर के नाम पर उड़ाए जेवरात#SonbhadraNews #TapperGang #JewelryFraud @Uppolice pic.twitter.com/pnM7Dn21Pn
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 27, 2025
महिला जब तक कुछ समझ पाती, तब तक ठग काफी दूर निकल चुके थे। हड़बड़ाहट में उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें दोनों आरोपी बाइक सवार स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे देखकर आम जनता में काफी गुस्सा है।
इस घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अनपरा समेत पूरे सोनभद्र में टप्पेबाजी और लूट की घटनाएं आम हो गई हैं। खासकर महिलाएं और बुजुर्ग लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। बावजूद इसके, पुलिस सिर्फ कागजी कार्यवाही तक सीमित रहती है और घटनाओं के बाद महज औपचारिकताएं पूरी कर आश्वासन दे देती है।
व्यापारियों का यह भी कहना है कि जिले में पुलिस गश्त सिर्फ फाइलों में होती है, जबकि जमीनी हकीकत में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। टप्पेबाजों का गिरोह न सिर्फ अनपरा, बल्कि पूरे जिले में सक्रिय है। इससे आम लोगों में असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ती जा रही है।
Sonbhadra Crime: ओबरा में बदमाशों का तांडव, चाय की दुकान पर बैठे युवक को घेरकर किया जानलेवा हमला
फिलहाल पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि क्या पुलिस की कार्रवाई वक्त रहते हो पाएगी या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?