

दशरथपुर गांव निवासी एक वृद्ध महिला कल रोहिन नदी के तट पर घास काट रही थी, वहां उनका पैर फिसल गया और महिला गहरे पानी में गिर गई। गांव के ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को सूचना दिया, पुलिस की टीम के साथ NDRF रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान चलाया।
मौके पर पुलिस
Maharajganj: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर गाँव निवासी एक वृद्ध महिला कल रोहिन नदी के तट पर घास काट रही थी, बताया जा रहा उसी समय उसका पैर फिसल गया और महिला गहरे पानी में चली गई। गाँव के ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को सूचना दिया,बचाव टीम के साथ पुलिस ने एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम के साथ अभियान चलाया लेकिन कल उसका पता नहीं चल सका। आज देर सुबह महिला का शव पिपराडाले घाट के पास से बरामद हुआ।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर गाँव निवासी वृद्ध महिला अकाली पत्नी मोलहू कल रोहिन नदी के किनारे घास काट रही थी। ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और नदी में गिर गई। मौके पर लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन महिला का पता कल नहीं चल पाया। आज सुबह बगल के ही घाट से महिला का शव बरामद हुआ जिसके बाद परिजनों में रोना पीटना मच गया।
Maharajganj Dispute: चौक में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, कई लोग घायल, वीडियो वायरल
मामले में SO पुरंदरपुर मनोज राय ने बताया कि नदी में डूबी महिला अकाली का शव बरामद हुआ है। अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही।