Maharajganj Dispute: चौक में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, कई लोग घायल, वीडियो वायरल

जिले के चौक थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह जमीन विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई और खून बहने से गांव में दहशत का माहौल फैल गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर गंभीर हमले का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरी ख़बर

महराजगंज: जिले के चौक थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त बवाल हो गया। मामला संतबली चौहान पुत्र सर्वगी बहादुर चौहान और उनके बेटे का है, जो घर पर भूमि संबंधी बात कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जमीन का पुराना विवाद हरिश्चंद्र भारती से है, लेकिन मौके पर झगड़ा करने पहुंचे रामपाल पुत्र रामदेव यादव, बिपिन श्रीकांत, चंद्रकिशोर पुत्र श्रीकांत और केश ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी।

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा। संघर्ष इतना बढ़ा कि खून बहने लगा। पीड़िता का बयान है कि “हमको और हमारे परिवार को बेहद बुरी तरह से मारा-पीटा गया है, हमारे साथ गंभीर अन्याय हुआ है, प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।”

गांववालों के अनुसार, विवाद के दौरान पुलिस मौके पर आई थी लेकिन थोड़ी देर बाद लौट गई। पुलिस के जाने के बाद ही विवाद फिर भड़क गया और खूनी संघर्ष हो गया। खून-खराबे के बाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई है और लोग अपने घरों में सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते सख्ती दिखाती तो यह घटना इतनी गंभीर रूप नहीं ले पाती।

घटना के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 September 2025, 1:48 PM IST