नौकरी न दिलाने पर बवाल: सोनभद्र में चौकीदार पर सरेआम हमला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सोनभद्र के अनपरा नगर पंचायत कार्यालय में तैनात चौकीदार पर हिस्ट्रीशीटर युवक ने नौकरी दिलाने से मना करने पर लाठी से हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 December 2025, 8:13 AM IST

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने नगर पंचायत कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मनबढ़ युवक ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर लाठी से हमला कर दिया। घटना का कारण युवक द्वारा चपरासी की नौकरी दिलाने की मांग बताया जा रहा है, जिसे चौकीदार ने मानने से इंकार कर दिया था।

गाली-गलौज के बाद किया लाठी से हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत कार्यालय में तैनात चौकीदार अमित कुमार सिंह अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौरान अनपरा गांव निवासी बाबा मणि नामक युवक वहां पहुंचा और चपरासी की नौकरी दिलाने की मांग करने लगा। चौकीदार द्वारा असमर्थता जताने पर युवक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी से चौकीदार पर हमला कर दिया।

Sonbhadra News: सोनभद्र वासियों के लिए जरूरी सूचना, लाखों बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा, जानिए तारीख

अचानक हमले में चौकीदार गंभीर रूप से घायल

अचानक हुए इस हमले में चौकीदार अमित कुमार सिंह को गंभीर चोटें आईं। कार्यालय परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी युवक हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

निजी अस्पताल में कराया गया इलाज

घायल चौकीदार को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज के बाद पीड़ित ने अनपरा थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी।

अनपरा थाना क्षेत्र (Img- Internet)

हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा आरोपी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाला युवक बाबा मणि अनपरा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज होने की चर्चा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी

इस संबंध में अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित चौकीदार की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

सोनभद्र पुलिस पर ग्रामीणों ने किया जमकर पथराव, वजह जानकर आप भी हो जाएगे हैरान; पढ़ें पूरी खबर

कार्यालय की सुरक्षा पर उठे सवाल

दिनदहाड़े नगर पंचायत कार्यालय में हुई इस घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्मचारियों में भय का माहौल है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 December 2025, 8:13 AM IST